50 total views

अल्मोड़ा , सामाजिक कार्यकर्ता व बार एसोसियेशन की उपाध्यक्ष एड़ सुनीता पाण्ड़े के पिता की आज विश्वनाथ घाट में अन्त्येष्ठि कर दी गई यह रस्म सुनीता पाण्ड़े समेत उनकी दोनो बहिनो ने संयुक्त रूप से निभाई तथा चिता को मुखाग्नि दी । तीनों पुत्रियों ने यह रस्म निभाकर बेटे की कमी को पूरा कर दिया । एड . सुनीता पाण्ड़े के भाई दिनेश पाण्ड़े की तीन महिने पहले ही निधन हो गया था , सुनिता पाण्ड़े व उनकी बहिनों ने जो यह रस्म निभाई यह उन लोगों के लिये मिशाल है जिनकी केवल पुत्रियां ही है ।यद्यपि इससे पहले भी कई बालिकाये इस तरह की रस्म निभा चुकी है । पर यह रष्म इस बात की तस्दीक देती है कि समाज बदल रहा है अन्त्येठि कार्यक्रम में नगर के कई गण्यमान्य लोग व बार एसोसियेशन के पदाधिकारी शामिल हुवे बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया, दरअसल यह अल्मोड़ा के रानीधारा में रहने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अल्मोड़ा से रिटायर बसंत बल्लभ पांडे (82) का बीते बुधवार को निधन हो गया था कार्यक्रम मे विधायक मनोज तिवारी, पूर्व सभासद अशोक पांडेय, शेखर लखचौरा, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश परिहार,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, अधिवक्ता हरीश जोशी,जमन सिंह, केवल सती, तिर्लोचन जोशी, महेश कुमार, कमल जोशी,अशोक पंत, भारत रत्न पांडे, किशन पांडेय, आरपी जोशी, स्वप्निल पांडे बार एसेसियेशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी , चैक्स बार के अध्यक्ष एड जगत रौतेला एड़ कुन्दन भण्ड़ारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.