96 total views

अल्मोडा 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का 98 जन्मदिन पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा इस मौके पर सभी मंडलों में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी अपने छाप छोड़ी आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जिसमें पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या परमाणु पोखरण परीक्षण जैसे साहसिक फैसले लिए हो आज पूरा देश उनको नम आंखों से उनके इस जन्म जयंती को लाखों लाख कार्यकर्ता मना रहे हैं। वही आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस वर्ष अंतिम 96 वे मन की बात कार्यक्रम पूरे अल्मोड़ा जिले के हर बूथ में कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्रीमान रमेश बहुगुणा जी द्वारा जागेश्वर विधानसभा के जसकोट में बूथ संख्या 171 मैं कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर कार्यक्रम में प्रतिभाग व हमारे उत्तराखंड प्रदेश के यशस्वी प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमान कैलाश शर्मा जी व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी द्वारा रामजे इंटर कॉलेज मैं बूथ संख्या 144 में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया वही हमारे पूर्व जिलाध्यक्ष व पिथौरागढ जिले के सहप्रभारी गोविंद पिलख्वाल व जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ संख्या 150,151 पाताल देवी में प्रतिभागकियानिवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने धार की तूनी बूथ में प्रतिभाग किया वही कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल जी व जिला मंत्री महेश बिष्ट ने चौसली बूथ संख्या 163 मे प्रतिभाग किया। जिला महामंत्री ललित दोसाद जी द्वारा सोमेश्वर विधानसभा के छानी ल्वेशाल में प्रतिभाग किया जिला मंत्री वंदना आर्य द्वारा सोमेश्वर बूथ में प्रतिभाग किया वही जिला उपाध्यक्ष कन्नू साह ने मझौली में प्रतिभाग किया जिला उपाध्यक्ष आनंद डंगवाल जी द्वारा कसून बूथ में प्रतिभाग किया जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भटृ जी द्वारा बमनस्वाल बूथ में प्रतिभाग किया जिलाउध्यक्ष मीना भैसोडा़ ,बीना नयाल ने बाड़ी बगीचा बूथ मे, जिला मंत्री संजय डालाकोटी द्वारा उड्यूडा़ बूथ में प्रतिभाग किया जिला मंत्री गोपाल बिष्ट द्वारा काफली बूथ में प्रतिभाग किया देवाशीष नेगी जी द्वारा एन टी डी प्रतिभाग किया कन्नू शाह जी ने सोमेश्वर विधानसभा के मुझौली में प्रतिभाग किया जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा जी रैमजे इंटर कॉलेज में प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल मे जगसंघ के संस्थापक सदस्य श्री रणजीत सिंह भंडारी जी,व जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट चौरा कलेत बूथ में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में निवर्तमान जिला महामंत्री महेश नयाल,राजेन्द्र रौतेला, कविंद्र पांडे, जगत भट्ट, तिलोक रावत , प्रधान ढौरा कमल सिंह अधिकारीपूर्व प्रधान सरसों भुवन बिष्ट,पूर्व प्रधान सरसों नवीन बिष्ट ,व्यापार मंडल उपसचिव राहुल सिंह बिष्ट ,प्रधान बख देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान फलसीमा जसवंत सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह चौहान,गोविंद सिंह, कृपाल राम,भानु अधिकारी, जसवंत सिंह, सौरभ सिंह, नीरज बजाज कुशाल सिंह विजय सतपाल विक्रम बिष्ट कुंदन सिंह नगरकोटी बालम सिंह कपकोटी पुष्कर सिहं, इंदर सिंह डसीला हरीश कपकोटी हरीश सतवाल, हरीश बिष्ट, देवकी बिष्ट, बसंत थुआल, मनोज पंत , डी के जोशी, नरेंद्र सिंह बिष्ट राजू कैड़ा नगर मंडल से मोनु साह संजय साह रिक्खू, मनीष जोशी, मनोज जोशी, अजय वर्मा,विनीत बिष्ट,कृष्ण बहादुर, दीप सिंह सतपाल भुवन वर्मा ,धर्मवीर आर्य, मुकुल कुमार, आशीष कुमार रमेश लाल, रमेश लाल, अर्जुन बिष्ट, हरीश सिह परिहार,गणेश फर्त्याल, बिशन कनवाल,भूपाल सिह परिहार,रमेश कांडपाल,धरम सिह आदि कार्यकर्ता शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published.