36 total views
दिल्ली केन्द्रिय चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनाव की कारिखों का ऐलान कर दिया जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने है । छत्तीसगढ़ राज्य में में दो चरणों में जबकि अन्य चार राज्यों में एक-एक चरण में मतदान होंगे तथा सभी राज्यों के नतीजे तीन दिसंबर को आयेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी तथा कहा कि मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर को होंगे। राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।