53 total views
दिल्ली भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजमोहन सिंह के निधन पर सार्वदेशिक आर्य आर्य प्रकिनिधि सभा के महामन्त्री बिठ्ठल राव के नेतृत्व मे महिला पहलवानों के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया ।इस अवसर पर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आर्य समाज के लोग एकक्रित हुवे उन्होंमे सरकार से न्याय की गुहार की , खराब स्वास्थ के कारण बिठ्ठल राव ने दूरभाष पर कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाय ,
इस अवसर पर आर्य समाज के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश का खेलो के र्षेत्र मे पूरी दुनिया मे नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों के साथ इस प्रकार का कुकृत्य निन्दनीय है , उनके आरोपो पर त्वरित कार्यवाही होने के बजाय लीपापोती चल रही है बृजभूषण शरण सिंह का बचाव किया जा रहा है । यह एक गलत परम्परा है ।