116 total views

अल्मोड़़ा बागेश्वर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनसंघ के संस्थापक सदस्य व आर्य समाज के सन्यासी श्री भूपाल सिंह धपोला (देवमुनि महाराज )जी का 90वर्ष की आयु में निधन हो गया , उनके निधन पर आर्य समाज अल्मोडा ने शोक ब्यक्त किया है , देवमुनि ने स्वामी अग्निवेश का शिष्यत्व स्वीकार करते हुवे 2011मे दिल्ली रामलीला मैदान मे आयेजित आर्य महासम्मेलन मे स्वामी अग्निवेश से सन्यास ग्रहण किया था ।उनके परिवार मे एक पुत्र कुन्दन सिह धपोला व दो पुत्रिया जिनके नाम मन्जू नगरकोटी , व गीता मेहरा शामिल है । उनकी बहु हेमा धपोला आर्य समाज बागेश्वर री महिला शाखा री वरिष्ट कार्यकर्ता है । सन्यास ग्रहण करने बाद बाद वह आजीवन आर्य समाज के कार्यों मे लगे रहे 90 वर्ष की उम्र में उन्होने अन्तिम लांस ली , उनके निधन पर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड के वरिष्ट उपमन्त्री दयाकृष्ण काण्ड़पाल , अल्मोड़ा आर्य समाज के प्रधान दिनेश तिवारी गौरव भच्ट मोहन सिह रावत व किशन सिंह रावत सहित व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के उप मन्त्री गोविन्द भण्ड़ारी ने भी शोक ब्यक्त किया है । देव मुनि उर्फ भूपाल सिंह धपोला जी आर्य समाज उत्तराखंड के प्रमुख सन्याशियों मे शुमार रहे वे सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर व विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर के संस्थापक व्यवस्थापक रहे उनके द्वारा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया गया है भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा के मंत्री रहे हैं उनका निधन पर आर्य समाज ने शोक संवेदना ब्यक्त किया है । दूरभाष के माध्यम ले सार्वदेशिक सभा के वरिष्ट मार्दर्शक पूर्व प्रधान स्वामी आर्यवेश ने भी शोक संवेदनाये ब्यक्त की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.