109 total views

अल्मोड़ा आर्य समाज स्थापना दिवस पर आज आर्य समाज अल्मोड़ा में नव वर्ष स्थापना दिवस पर विक्रमी सम्वत्सर 2080 सृष्ठि संवत्:1973813 123पर आर्य समाज स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश तिवारी ने तथा संचालन मन्त्री दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुवे दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने कहा कि आज से वेदोत्पत्ति के साथ ही मानव सृष्टिउत्पन्न हुई आज मानव सृष्ठि को 1,96,0853,123 भगवान राम के जन्म के
1,81 49 127+70 कलियुग के 5123 बौद्ध अवतार के 2,6 46 महावीर निर्वाणके 2 ,54 9
विक्रमाी सम्वत् 2080
ख्रीष्ठ ई 2,023~ 23 मार्च* शक 194(हिजरी) 1444 दयानन्दाब्दः~ 198 संवत्सर पिङ्गल
का उत्तरायणम् चल रहा है । उन्होंने कहा कि 198 साल पहले महर्षि दयानन्द ऐसे आधुनिक समय मे पहले ब्यक्ति हुवे जिन्होंने फिर से वेद की ओर लौटो का नारा देते हुवे 1875 में प्रतिपदा के दिन आर्य समाज की स्थापना की। कार्यक्रम में प्रधान दिनेश तिवारी, मन्त्री दयाकृष्ण कांडपाल कोषाध्यक्ष गौरव भट्ट, उपमंत्री किशन सिंह रावत, पुस्तकालय अध्यक्ष सुखलाल जी ,सरोज तिवारी, डॉक्टर संतोष बिष्ट, एवं कैलाश बलोदी आदि मौजूद थे इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई दी तथा नव वर्ष की शुभ कामनायें दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.