79 total views

सिक्किम मे आज सुवह सोमवार को 4बजकर 15 मिनट मे जब धरती हिली तो लोग दहशत मे आ गये , रियक्टर स्केल पर भूकम्प की तीब्रता 4.5मापी गई । सिक्किम में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। भूकंप के ये झटके सुबह 4 बजकर 15 मिनट के करीब महसूस किए गए।मणिपुर में 4 फरवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे । रियक्टर स्केल पर इनकी तीब्रता 4मापी गई ये झटके उक्त तिथि को 6 बजकर 14मिनट पर महसूस किये गये थे उत्तराखण्ड़ नेपाल के क्षेत्रों में भी पिछले तीन महिनों मे भूकम्प के कई झटके महसूस किये गये स्पष्ठ है कि पूर्वोत्तर से उत्तरी भारत के हिमालयी शंखलायें भूकम्प के खतरों की गिरफ्त में है । इन्हे भूकम्प की दृष्ठि से अति संवेदनशील 5 वी श्रेणि मे रखा गया है ।

इधर कुछ दिन पूर्व तुर्की- व सीरिया मे मौतो का आंकड़ा लगातार बढ रहा है अब तक सीरिया में व तुर्की मे भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,000 से ज्यादा हो गई है। यहां 7.8 तीव्रता का भूकम्प आया था । तुर्की में 29,605 लोगों की जान गई है। जबकि सीरिया में अब तक 4,574 लोगों की मौत हुई है। अभी भी मलुवे के ढेर मे लोगों को तलाशा जा रहा है । आश्चर्यजनक रूप से कई लोग मलुवे के ढेर से सुरक्षित भी निकल रहे है । तुर्की में भरतीय सेना मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के काम में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है । इस समय भारत समेत करीब 95 देशों की टीमें तुर्की में राहत कार्य कर रही हैं। भारतीय सेना की मेडिकल कोर ने वहां अस्पताल स्थापित किया है। जबकि एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। तुर्की ने भारतीय इनकी सेना की प्रसंसा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.