34 total views
अल्मोड़ा, 24 जनवरी 2023 (जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि
आज 24 जनवरी 2023 को समय लगभग दोपहर 14:28 बजे जनपद में भूकम्प के झटके महसूस किए गए, जिसके उपरान्त जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा जनपद की समस्त तहसीलो से दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि तहसीलो द्वारा प्राप्त सूचनानुसार किसी भी तहसील में जनहानि व पशुहानि की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि भूकम्प का केन्द्र कालिका, नेपाल में बताया जा रहा है इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 रही ।
हाल के दिनों में कई भूकम्प महसूस किये गये हालांकि इनमे कोई जनहानि नही हुई पर भूकम्प के झटकों को महसूस कर कई लोग घरों से बाहर निकले हालांक भूकम्प दिन मे आया अधिकांश लोग घर से बाहर थे इसीलिये लोगों को झटके कम महसूस हुवे ।