35 total views
हरिद्वार कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे वर्तमान द्वंद में एक नया मोड़ आया है आर एस एस के नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार के न्यायालय में एक और मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया है जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया है यह मुकदमा जिला एवं सत्र न्यायालय ,ज्यूडीसियल मजिस्ट्रेड शिव सिंह की अदालत मे आर एस एस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने दर्ज कराया है । इसकी अगली सुनवाई 12 अप्रेल तय की गई है मुकदमें का लब्वोलबाब यह है कि राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होने 9जनवरी 2023 को अंबाला मे आर एस एस को 21वी सदी का कौरब बताया , जबकि आर एस एस देश की हर आपदा मे जनता के साथ काम करता है जन भावनाये आर एस एस के साथ जुड़ी हुई है । यह जनभावनाओं की मानहानि है ।