19 total views
चमोली उत्तराखण्ड़ का एक और जवान देश के काम आ गया सूचना के अनुसार चमोली जनपद के देवाल विकासखंड के ल्वाणी गांव निवासी 38 वर्षीय कृपाल सिंह बिष्ट पुत्र धर्म सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.।जिसका मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट में अंतिम संस्कार किया गयासोमवार की देर रात उनका पार्थिक शरीर परिजन घर लाए ,मंगलवार को पैतृक घाट में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई , इस दौरान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल अक्षय के नेतृत्व में 24 जवानों की एक टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी ।सोमवार की देर रात उनका पार्थिक शरीर परिजन घर लाए ,मंगलवार को पैतृक घाट में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई , इस दौरान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल अक्षय के नेतृत्व में 24 जवानों की एक टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी ।