33 total views
एस टी एफ द्वारा यू रे एस एस एस ली परिक्षाओं को लेकर जांच पड़ताल अभी भी जारी है है इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है इस मामले में कंपनी के सुपरवाइजर बिपिन बिहारी की संपत्ति का अध्ययन किया गया अनुमान लगाया गया है कि उसके पास एक करोड़ चाहिए अधिक की संपत्ति है इस मामले में वरिष्ट पुलिस अधिक्षक एस टी एफ आयुष अग्रवाल के हवाले से कहा गया है, की यूकेएसएससी परीक्षा मामले में 24 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में जांच की जा रही है इन सभी अभियुक्तों की संपत्ति की जांच कर उनको जप्त किया जा रहा है ऐसी ही एक मामले म कंपनी के एक सुपरवाइजर की जांच की गई तो उसके पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई बिपिन बिहारी के संपति को जब से किया जा रहा है इस घोटाले में शामिल प्रमुख साथ अभियुक्तों के अभियुक्तों की संपत्ति की जांच कर जिलाधिकारी के माध्यम से उसे संबंद्ध करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमे राकेश कुमार चौहान , दीपक शर्मा अंकित रमोला, शशिकान्त, हाकिम सिह जयजीत ,अभिशेक बर्मा , आदि के नीम शामिल है जबकि अन्य अभियुक्तों की संपत्ति को भी खगाला जा रहा है।