118 total views

देहरादून अंकिता हत्या प्रकरण मे सी बी आई जांच की मांग तो लेकर बुधवार को कांग्रेस ने देहरादून के गांधी पार्क के बाहर एक घंटे का मौन रखकर धरना दिया। कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। काग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, के अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित सामाजिक संस्थाओं और अन्य दलों के लोग भी शामिल थे।

इस मौन धरने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया है। काग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बहुत जल्दबाजी में अंकिता के रूम मे बुल्डोजर चलाकर सबूत नष्ट किये गये। कांग्रेस ने उस वीआईपी का नाम भी सार्वजनिक करने की मांग की है जिसके लिए एक बेटी की बलि चढ़ा दी गई। कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है और सीबीआई की जांच किसी न्यायालय के जज की  देखरेख मे कराने की मांग कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.