81 total views
अल्मोड़ा अंकिता भण्ड़ारी को न्याय.दिलाने की मांग को लेकर युवाओं ने अल्मोडा बाजार मे रैमजे चौक लालाबाजार मे कैंडिल जलाकर अपनी श्रदान्जली दी तथा राज्य सरकार से मांग की कि वह यह सुनिश्चित करें कि होटल व रैस्टोरैन्टो मे काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। जिस प्रकार एक माह के कार्यकाल में ही अंकिता के साथ जो घटित हुवा वह युवाओं को डराने के लिये काफी है। वेरोजगारों के साथ इस प्रकार का कृत्य शर्मनाक है । युवाओं ने मांग की, कि अंकिता भण्डारी के हत्यारों को फास्ट ट्रेक कोर्ट मे केस चलाकर दण्ड़ित कराया जाय । इस अबसर पर छात्र युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की ।अन्त मे दो मिनट का मौन रखा गया । कार्यक्रम में
सचिन सिंह बनकोटी सूरज बहुगुणा मंजीत दीपक पवार सोनू प्रियांशु नाथ हिमांशु करन निखिल शिवा सन्दीप, पवन ,राहुल ,दीपक, मन्नू रावत, आदि उपस्थित थे ।।