21 total views


अल्मोड़ा-विगत रात्रि रानीधारा क्षेत्र में अराजक तत्वों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।इसकी सूचना जब आज स्थानीय सभाषद अमित साह मोनू को मिली तो उन्होंने स्थल पर जाकर मुआयना किया तथा तुरन्त पीड़ित लोगों और स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली अल्मोड़ा पहुंच मामले की तहरीर दी। सभाषद अमित साह ने कहा कि यह बड़ी घटना है जिसमें आधा दर्जन गाड़ियों को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।इसमें पुलिस को अविलम्ब कार्यवाही कर इलाके के सीसीटीवी चैक करने चाहिए तथा दोषियों को तुरन्त पकड़ना चाहिए। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों की अविलंब धड़पकड़ कर पुलिस ने उन पर कार्यवाही करनी चाहिए।कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों को सलाखों के अन्दर होना चाहिए। मामले पर कोतवाल अरूण कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है तथा अविलम्ब दोषी पकड़ में आ जाएंगे।इस अवसर पर सभाषद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, कांग्रेस नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय,सलमान अंसारी,ललित मोहन डालाकोटी,बलवंत राणा,मुकुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.