92 total views

मुंबई में कहा और किस हाल में मिली आमा, अब कहा रहेगी आमा

अल्मोड़ा पुलिस टीम कानि0योगेश कुमार व म0कानि0 साईन अंसारी द्वारा स्थानीय मुम्बई पुलिस, श्री गुरविन्दर सिंह ढिल्लों (गोनी), समाज सेवी श्री दान सिंह राजपुत व उनकी टीम एवं मानवाधिकार फाउण्डेशन मुंबई की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सावंत के सहयोग से 3 दिनों से दिन- रात कड़ी मेहनत से आमा की तलाश में जुटी थी। एसएसपी अल्मोड़ा के लगातार निर्देशन/मार्गदर्शन में पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये और लगातार अलग-अलग स्थानों बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी वेस्ट व लोखंडवाला में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर/ब्रिज के नीचे, लंगरों, रैन बसेरो, धर्मशालाओं आदि जगहों पर भ्रमण कर आमा की फोटो/पम्पलेट चस्पा कर व लोगों को दिखाकर पूछताछ करते हुए आमा की तलाश हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक- 14.01.2023 को पुलिस टीम प्रातः 05 बजे से मुंबई के अंधेरी इस्ट इलाके में लोकल बस स्टेशन पर आने और जाने वाले बसों को चैक कर लोगों से पूछताछ कर रही थी तो *अचानक समय लगभग 7.30 बजे प्रातः आमा बस स्टेशन पर दिखाई दी*, आमा लोकल बस से कही और जाने की तैयारी में थी। पुलिस टीम द्वारा क्षणिक देर किये बिना आमा को अपने संरक्षण में लिया गया, आमा के पैर में पुरानी चोट होने के कारण आमा को चलने में परेशानी हो रही थी, पुलिस टीम सहयोगियों के साथ आमा को अंधेरी इस्ट सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु ले गयी, अस्पताल में आमा के पैर की चोट का उपचार व स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराया गया। उपचार के बाद आमा को नहलाया, धुलाया गया और आमा के लिए नये कपड़े खरीद कर आमा को पहनाये गये, इतने दिनों बाद अपने प्रति प्रेम व स्नेह देखकर आमा की आँखो से आँसू छलक उठे, पुलिस टीम द्वारा आमा को ढांढस बधाते हुए आमा को खाना खिलाने के बाद कुछ समय आराम कराते हुए, *दिनांक- 15.01.2023 की प्रातः की ट्रेन से पुलिस टीम आमा को लेकर मुम्बई से रवाना होकर दिनांक- 16.01.2023 की दोपहर में काठगोदाम पहुची और दिनांक-16.01.23 की सांय अल्मोड़ा पहुँची*। श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आमा से मिलकर कुशल क्षेम पूछकर आमा को शाँल ओढ़ाकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। आमा की तलाश में दिन-रात जी तोड़ मेहनत करने वाली पुलिस टीम के कानि0 योगेश कुमार व म0कानि0 साईन अंसारी की पीठ थपथपाकर उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की बात कही गयी।

आमा को स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिगत नारी निकेतन अल्मोड़ा के संरक्षण में रखा गया है, चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा आमा का उपचार आमा के अल्मोड़ा पहुँचने पर एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर आमा का चिकित्सकीय परीक्षण जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में कराया गया। चिकित्सकीय परीक्षण के अनुसार वर्तमान में आमा का स्वास्थ्य व मानसिक स्थिति पूर्ण रुप से सही नही होने के कारण आमा के स्वास्थय व मानसिक स्थिति के दृष्टिगत नारी निकेतन अल्मोड़ा में रखवाया गया है, नारी निकेतन अल्मोड़ा में चिकित्सकों की देखरेख में आमा का ईलाज करवाया जायेगा। आमा के स्वास्थय में सुधार होने पर आमा के परिजन उन्हें अपने साथ ले जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.