32 total views
अल्मोड़ा यहां अल्मोड़ा में जाखन देवी में करीब 5 फीट का वाइपर प्रजाति का सांप पाये जाने से हडकम्प मच गया यह सांप जाखन देवी में कन्नू तिवारी की दुकान में घुस गया जो कि विगत एक सप्ताह से वही आसपास घूम रहा था ।जिसकी सूचना कन्नू तिवारी एवं स्थानीय नागरिकों ने दीपक जोशी को दी दीपक जोशी ने लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को इसकी सूचना दी । इसके बाद सभासद अमित साह मोनू पहुंचे और करीब 15 मिनट की मेहनत के पश्चात उसे 5 फीट लंबे वाइपर प्रजाति के सर्प का रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया गया।