36 total views


अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव से पूर्व किये गए वायदे को पूर्ण करने पर भनारवासियों ने विनय किरौला का शाल पहनकर भव्य स्वागत किया
अलमोड़ा खास प्रजा के गाँव भनार जहाँ दशकों से ग्रामीणों के लिए पेयजल की कोई योजना नही थी,ग्रामीण सूख चुके जल श्रोतों से बमुश्किल एक-दो बाल्टी पानी भर पाते थे,गर्मियों में हालात बद से बदत्तर हो जाती थी।
गाँव चलो अभियान के तहत धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की ग्राम भनार में हुई बैठक में ग्रामीणों द्वारा 3 माह पूर्व पेयजल की विकराल समस्या के बारे में सयोंजक विनय किरौला व उनके साथियों को बताया गया था,जिसके बाद विनय किरौला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तत्कालीन जिला अधिकारी को इस गाँव मे पेयजल आपूर्ति से ग्रामीणों की आय में होने वाली वृद्धि के बारे में बताते हुए कहा कि इस गाँव की महिलाएं-पुरुष नगर में गाय के दूध को बेचने का कारोबार करते है,पानी के अभाव में ग्रामीणों का यह पारम्परिक कार्य खत्म होने के कगार में है,यदि इस गाँव मे पेयजल की आपूर्ति होती है तो न केवल ग्रामवासियों को पानी मिलेगा बल्कि पेयजल की आपूर्ति से दूध का कारोबार चल निकलेगा।
अवस्थापन से आर्थिकी के इस विचार को समझते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा भनार में पेयजल आपूर्ति के लिए धन की व्सवस्था की गई।
इस उपलक्ष्य में विनय किरौला का ग्राम वासियों द्वारा शौल उड़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश जोशी द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी मयंक पंत,श्याम सिंह,राहुल कनवाल,
महेश जोशी, हरीश जोशी,देवेंद्र जोशी,मोहित जोशी,विजय जोशी,हरीश चंद्र जोशी,आशुतोष जोशी,कैलाश उप्रेती, मुकेश जोशी,अजय जोशी,संजय जोशी,कमलेश जोशी,शशि जोशी,भुवनेश्वरी जोशी,मोहानी जोशी, चंपा जोशी, मीरा जोशी,बीना जोशी,दीपा जोशी,दीपा उप्रेती,रुचि जोशी,वेदांत जोशी,हर्षित जोशी,शिवांश जोशी,दीपक जोशी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.