73 total views
अल्मोड़ा- पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर गुम हुए कीमती मोबाईल को ढूढंकर लौटाई चिन्तित चेहरों की मुस्कानअल्मोड़ा पुलिस जनपद बागेश्वर भराड़ी निवासी डॉ0 श्री बृजेश किशोर घटियाल अपनी पत्नी श्रीमती रजनी घटियाल के साथ देहरादून से आ रहे थे। अल्मोड़ा पहुचने पर श्रीमती रजनी घटियाल का मोबाइल फोन वन प्लस 10 प्रो कीमती लगभग 75000/- करबला के पास कहीं गिर गया था। जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहा था, जिस पर डॉक्टर बृजेश किशोर घटियाल द्वारा अपनी पत्नी के फोन गुम हो जाने की सूचना कोतवाली अल्मोड़ा को दी, जिस पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव* द्वारा तत्काल चीता मोबाईल में नियुक्त *हे0का0 धीरेन्द्र बड़ाल* गुम हुये मोबाईल फोन ढूंढने हेतु रवाना किया गया। हे0कानि0 धीरेन्द्र बड़ाल द्वारा लोगों से पूछताछ व जानकारी जुटाकर काफी ढूढंखोज करने के बाद फोन को तलाश कर लिया गया। जिसे सलामत मोबाइल स्वामी श्रीमती रजनी घटियाल के सुपुर्द किया गया। अपना कीमती मोबाइल फोन को वापस पाकर मोबाईल स्वामी द्वारा खुशी जाहिर कर *हे0कानि0 धीरेन्द्र बड़ाल का धन्यवाद अदा* किया व त्वरित कार्यवाही के अल्मोड़ा पुलिस की सराहना की।