26 total views
अल्मोड़ा श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुमाऊ महोत्सव मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह महोत्सव 26 अक्टुबर से 5नवम्बर तक मनाया जा रहा है । इस बार सबसे अच्छा ब्लाग तैयार करने वाले तीन ब्लागर्स को भी पुरस्कृत किया जायेगा , इस बार आयोजन के शुभारम्भ पर 26 अक्टुबर को 11बजे साईकिल रैली व सद्भावना मैराथन रैली के रूप मे झांकी के रूप मे निकाली जा रही है , जायेगी , , नृत्य व गायन मे भी तीन प्रमुख पुरुष्कार दिये जायेंगें। कार्यक्रम के संम्बन्ध मे जानकारी देते हुवे अमर नाथ वर्मा मे कहा कि इस बार कुछ नया कार्यक्रम जोडे जा रहे है । जो दर्शकों कों काफी पशन्द आयेगे , ।
इस महोत्सव मे बिविध खेल प्रतियोगिताये भी आयोजित करायें जायेंगे ।सभी कार्यक्रम ओपन रखे जायेगें। इस अवसर पर खेल संयोजक हरीश कनवाल हर्षित त्यागी , डा सन्तोष सिंह , मुख्य संयोजक शेखर लखचौरा चेतन पाण्ड़े , जयदीप आदि शामिल रहे।