19 total views
अल्मोड़ा, बार एसोसियेशन के चुनाव सम्पन्न हो गये , तथा चुनाव परिणाम भी घोषित हो गये है इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर पुन: एड महेश परिहार ने बाजी मार ली है , उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी एड जमन सिह बिष्ट को पराजित कर दिया तीसरे नम्बर पर एड केवल सती रहे , महिला उपाध्यक्ष पद पर एड भावना जोशी रो 157 मत प्राप्त हुवे उन्होंने एड़ अमिता चौधरी को पराजित किया अमिता चौधरी कों ,96 मत प्राप्त हुवे , उपाध्यक्ष पद पर कवीन्द्र पन्त ने जीत हासिल की उन्होंने निकटकम प्रतिद्वन्दी कुन्दन लटवाल को हराया कवीन्द्र पन्त को 130 मत मिले कुन्दन लटवाल को 96 व दिवान लटवाल को 24 मत मिले , सचिव पद पर दीप जोशी पूर्व मे ही निर्विरोध निर्वाचित हुवे है , कार्यकारिणी सदस्यों में रमाशंकर नैनवाल ,सुनील तिवारी ,विवेक तिवारी ,संदीप जुयाल , चुने गये , शेष पदो में निर्विरोध उम्मीदवार चुने जा चुके है।