129 total views

अल्मोड़ा नगर ब्यापार मंण्ड़ल के आह्वान पर आज  अल्मोड़ा बाजार पूर्णत: बन्द रहा लोग चाय तक के लिये तरस गये  , इस दौरान सभी तरह की दुकाने दिन भर बन्द रही , लोग जरूरी लामान के लिये भी तरसते हुवे नजर आये पर्यटकों रो खाना नही मिला । इस अवसर पर आयोजित सभा में   ब्यापारी नेताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय व तहसील के नयॆ स्थान में स्थानान्तरण के बाद ना केवल  ब्यापार प्रभावित हो गया है अपितु आम जनता पर भी अतिरिक्त समय  व धन के अपब्यय का बोझ बढ गया है , ब्यापारी  नेता व आन्दोलन के समर्थक संगठनों  ने कहा कि उन्होने अपना मांगपत्र  सरकार के दिया उसके बाद भी सरकार ने एकतपफा फैसला लेकर जिला मुख्यालय के बाद तहसील के स्थानान्तरण से लोगों की  समस्याओं को बढा दिया  । वक्ताओं ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है , किन्तु अब्यवस्था करने से विकास सम्भव नही है ।नगर से प्रमुख कार्यालयों के पांच किलोमीटर दूर चले जाने से नगर मे अचानक से ब्यापार पर कुप्रभाव पड़ गया है ।ब्यापारियो ने पिछले दो वर्षों मे कौरोना की महामारी का सामना किया , अब जनपद स्तरीय ही नही अपितु तहसील स्तरीय कार्यालय भी नगर से पांच किलोमीटर दूर स्थानान्तित कर दिये जाने से तहसील व जनपद स्तरीय कार्यों के लिये आ रहे लोग अपब्यय से बचने के लिये नगर की ओर रूख नही कर रहे है ।इससे एक बड़ा ब्यापार घाटा उत्पन्न हो गया है ।

आन्दोलनकारियों ने कहा कि नये स्थल पर क्रमिक विकास हो रहा है पर पुरानी तहसील व बाजार को बर्बाद नही किया जाना चाहिये । सभा को ब्यापार मंण्डल अध्यक्ष सुशील साह पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी उ प पा के केन्द्रिय अध्यक्ष पी सी तिवारी , पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी हिन्दु सेवा समिति के अजीत कार्की अधिवक्ता केवल सती , एक्स आर्मी संगठन के सुबेदार आनन्द सिंह , छात्र संघ अध्यक्ष पंकज सिंह कार्की , सचिव गौरव भण्ड़ारी , अख्तर हुसेन यू के ड़ी नेता भानु जोशी , फड एसोसियेशन के नवीन चन्द्र , देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के राजपाल पवार , कैमिष्ट एसोसियेशन के आशिस वर्मा आदि ने सम्बोधित किया । आन्दोलन मे जन अधिकार मन्च के त्रिलोचन जोशी , ब्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुर्रानी , टैक्सी युनियन के सचिव नीरज पवार , काग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्ड़े गुड्डू भोज , यू के डी के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी,दिनेश गोयल , दीप जोशी मोहन पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, पूर्व सभासद सरिता आर्य, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी,गिरीश धवन, प्रमोद कुमार भीमा, व्यापार के पूर्व सचिव दीप जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन कनवाल, पूर्व उपसचिव हिमांशु कांडपाल एडवोकेट मोहन देवली, पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मुमताज कश्मीरी, पूर्व सभासद अशोक पांडे,व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेशः पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्ज़ोंन, छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज फर्तियाल, छात्रा उपाध्यक्ष रुचि कुटोला, कोषाध्यक्ष अमित फार्टियाल, उपसचिव करिश्मा तिवारी, सांस्कृतिक संयोजक नितिन रावत, नगर अध्यक्ष पूरन रोतेला, पूर्व सचिव वैभव पांडे,शहजाद कश्मीरी, कुमुद भट्ट , मो बिलाल, पवन साह, आशु गोस्वामी, बलवंत सिंह राणा, दीपक साह , दीपक नायक, तारु जोशी, परितोष जोशी, मनोज बिष्ट, भुवन पांडे, मनोज वर्मा , संजय पांडे, मनोज जोशी, मनोज वर्मा कांची,प्रकाश रावत, प्रकाश तिवारी, गोपाल चम्याल, नरेंद्र कुमार विक्की,हिंदू जागरण के पूर्व अध्यक्ष अभय साह, सामाजिक कार्यकर्ता अमन अंसारी, विवेक वर्मा,अनिल वर्मा, दीपक वर्मा, भुवन तिवारी, तरुण धवन, मुकेश जोशी, संजय कुमार, व्योम धनिक, दीपू लोहनी, शोबन सिंह,अजीम अंसारी, असलम , दाबिर सिद्दकी, दानिश सिद्दकी, वासिफ सिद्दकी, मंजुल मिटल, कृष्णा सिंह, करण जोशी, दीवान सिंह, उज्वल,और समस्त क्षेत्र से आए सैकड़ों व्यापारी जन उपस्थित थे , आदि ने शिरकत की कार्यक्रम का संचालन शुशील साह ने इस अवसर पर पूर्व ब्यापार संघ अध्यक्ष सूरज साह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धान्जली दी गई ।

बाजार में निकाला जुलूस

बन्द के सफलता के बाद ब्यापार संघ ने नगर में समर्थक संगठनों के साथ मिलकर जुलूस निकाला तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । जुलूस चौघानपाटा से आरम्भ होकर सिद्ध नौला पल्टन बाजार तक गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.