105 total views

देहरादून , राहुल गांधी की संसद की सदस्यता छिन जाने , व दो साल की सजा के बाद देहरादून मे कांग्रेसियो ने जोरदार प्रदर्शन किया , पूर्व मुखयमन्त्री हरीश रावत , मेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व मन्त्री सुनील नव प्रभात के नेतृत्व मे काग्रेसी दून की सड़को मे उतर आये , उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि भारत जोड़ों यात्रा से बौखलाई केन्द्र सरकार ने राहुल गांधी का उत्पीड़न शुरू कर दिया , हालांकि काग्रेसी नेता राहुल गांधी की सजा पर कुछ भी बोलने से बतके रहे पर उन्होंने केन्द्र सरकार पर यह आरोप लगाया कि केम्द्र सरकार बिपक्षी दलों व उनके नेताओं का उत्पीड़न कर रही है । काग्रेस के कार्यकर्ता 11बजे राजपूर रोड़पर एकत्रित हुवे तथा घंटाघर की तरफ मार्च करने लगे । जिन्हे पुलिस ने धाराचौकी के पास रोक दिया , इस दौरान कार्यकर्ओं की पुलिस के साथ नोकझोक हुई , सड़क को दाम करने के आपोप मे काग्रेस के पचास से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये , जिन्हे , रिजर्ब पुलिस लाईन ले जा कर छोड़ दिया गया , इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुवे पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने कहा कि बी जे पी सरकार अभिब्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात कर रही है सरकार दमनात्मक कदम उठा रही है । सभा को प्रीतम सिह , सूरबीर सिह सजवाण , व नेता प्रतिपक्ष ने भी सम्बोधित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.