19 total views

लोहाघाट इन दिनों सोसियल मीडिया के चलते सामाजित तानाबाना अब काफी खराब हो गया है इसी के चलते हरियाणा से बिना बताये पांच दिन पहले लापता हुई एक युवती लोहाघाट में एक शिक्षिका के साथ मिली हरियाणा पुलिस ने युवती को हरियाणा लोहाघाट में एक शिक्षिका के घर से पकड़ लिया। दोनों एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर उतारू थे। युवती और शिक्षिका ने कुछ देर तक एक साथ रहने का हंगामा किया। लेकिन काफी समझाने के बाद युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई यह युवती हरियाणा के भिवानी से लापता हुई थी इसकी उम्र 23 साल है युवती को पकडने मे हरियाणा पुलिस ने लोहाघाट पुलिस की मदद ली लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शिक्षिका और युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई ।दोस्ती इतनी परवान चढ़ गई कि दोनों ने एक-साथ रहने की ठान ली। पांच दिन पूर्व युवती हरियाणा से भाग कर लोहाघाट पहुंच गई। युवती के पिता ने हरियाणा पुलिस में बेटी के गुमशुदा होने की तहरीर दी। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के बाद हरियाणा पुलिस युवती के पिता को साथ लेकर लोहाघाट पहुंची। जहा पर युवती को बरामद कर लिया गया व काफी समझाने बुझाने के बाद युवती हरियाणा जाने को तैयार हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.