26 total views
अल्मोडा , कर्बला-फलसीमा रोड संघर्ष समिति व लमगड़ा-शहरफाठक के बैनर तले ईई प्रांतीय खंड एवम जिलाधिकारी अल्मोड़ा से दर्जनों लोगों ने अतिक्रमण को लेकर वार्तालाप कर जनता को मिल रहे विभगीय नोटिस से ही रही परेशानियों के लिए अवगत करवाया।संघर्ष समिति के आग्रह पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने लोगो को विभगीय नोटिस जारी होने के बाद अपना पक्ष रखने के लिए उचित समय देने का अस्वासन दिया,इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा लोगो मे डर की भावना पैदा की जा रही है उसका भी पुरजोर विरोध किया गया। साथ ही लो0नी0वी0 के अधिकारियों से कहा गया कि जनता में डर का माहौल न बनाये।आज हुई वार्तालाप में संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश संरक्षक विनय किरौला,महेश चंद्र,योगेश तिवारी,रूप सिंह, जसोद सिंह,आशा थापा,मनीष पांडे,दीपक डालाकोटी,गोपाल लटवाल,प्रकाश भट्ट आदि उपस्थित थे