144 total views

अल्मोड़ा जनपद के नव आगन्तुक जिलाधिकारी विनीत कुमार तोमर आज पहली बार जनपद मुख्यालय से मुखातिब हुवे , इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास को गतिशील करना उनका उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सीजन मे आपदा से निपटने के लिये प्रर्याप्त ब्यवस्थायें की जी रही है ।

आगामी बरसात के सीजन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है विनीत कुमार तोमर ने बताया कि मानसून सीजन को लेकर आपदा प्रबंधन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है , सभी विभाग पीडब्ल्यूडी पी एम जेसीवाई एनएच विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्य करेंगे, अस्सी से ज्यादा जेसीबी को तुरंत आपदा संभावित क्षेत्रों में तैनाती के आदेश दिए।विद्युत विभाग अधिकारियों को चौबीसों घंटे युद्ध स्तर पर कार्यवाही के लिए भी तैयार रहने को निर्देशित किया हैं।साथ ही जल संस्थान को एक हेल्प लाइन नंबर जारी करने को आदेश दिया। जिससे आम जनता अपनी परेशानियों को बता सके और उस पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।वर्तमान में जो भी सरकारी योजनाएं चल रही उनकी समीक्षा की जा रही हैं कमी पाए जाने पर उचित कारवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बढ़ती भूमाफियाओं की गतिविधियां भी उनके संज्ञान में हैं ।जिसने भी अनियमितताएं पाई जायेगी उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.