18 total views

अल्मोड़ा, 1 अगस्त 2023
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विद्यालयों में तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम चलाने, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करने समेत अन्य दिशा निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधितों को दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद स्तर तथा विकासखंड स्तर पर गठित छापामार दलों द्वारा चालान तथा अर्थदंड की प्रक्रिया को भी बढ़ने के निर्देश दिए । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपांकर डेनियल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के प्रत्येक विकासखंड में आशा, एएनएम एवं सीएचओ तथा संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अभियान चलाकर कम से कम 20-20 ग्रामों को तंबाकू मुक्त बनाने की योजना है।
साथ ही बैठक में मिशन इंद्रधनुष के तहत होने वाले टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में सीएमओ डॉ आरसी पंत, डीपीओ पीतांबर प्रसाद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.