34 total views
अल्मोड़ा आम आदमी ने चमोली जिले के नमामि गंगे पावर प्लांट में करंट फैलने से हुई 16 लोगो की मृत्यु के दर्दनाक हादसे को लेकर अल्मोड़ा जिले के शहीद पार्क के अंदर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान सभी दिवंगत को चरणों में स्थान दें उनके परिवार वालों को दुख सहन करने की शक्ति दे सभी घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य जल्द से जल्द कामना की उत्तराखंड राज्य के सभी विपक्षी दलों से जो एक दूसरे पर इस समय इल्ज़ाम लगाने में लगे हुए हैं सबसे निवेदन कहां कि यह समय आपस में एक दूसरे पर इल्जाम लगाने का नहीं है यह समय मृतक के परिवार के साथ खड़े होकर उनकी मदद करने का है कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिलाअध्यक्ष दानिश कुरैशी ने किया कार्यक्रम में शामिल आशीष जोशी भुवन जोशी अक्षत नेगी नितिन ठाकुर दीपांशु रावत नितिन टम्टा आर्यन दिव्यांशु जोशी कासिम खान अभय कुमार निशात ठाकुर रवि कुमार दीपू लोहनी शिवा पवार आदि लोग सामिल रहे