99 total views

अल्मोड़ा, 26 नवंबर पिछले 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित आजीविका महोत्सव के सम्पादन से संबंधित अधिकारियों की डीब्रीफिंग बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। तथा आगामी आजीविका महोत्सव को और अधिक बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि इस बार लोन मेले में लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए 21.83 करोड़ रुपए के लोन वितरित किए गए तथा आगामी वर्ष में इसे 50 करोड़ करना है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के आजीविका महोत्सव में 50 करोड़ के लोन वितरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारियां अभी से प्रारंभ की जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग वित्तीय वर्ष के लोन आधारित लक्ष्यों को दिसंबर माह तक पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि आजीविका महोत्सव में किए गए ट्रेनिंग, कार्यशालाएं, क्रेता एवं विक्रेता मीटिंग के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलें, इसके लिए संबंधित विभाग कार्य करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आजीविका महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.