47 total views
पिथौरागढ – लिपुलेख तवाघाट मार्ग मे सेना का एक ट्रक चट्टान खिसकने से आये मलुवे मे दब गया सूत्रों मे बताया कि ट्रक सामान से भरा था उसमे केवल एक चालक ही था । यह क्षेत्र चीन सीमा के पास ही है । एन डी आर एफ पागला पुलिस एस एस बी व ग्रामीण ट्रक व चालक को मलुवे से निकालने का प्रयास कर रहे है । सूचना के अनुसार सामान से भरे इस ट्रक को पाथी गाव निवासी हयात सिंह(25) पुत्र धन सिह चला रहा था गर्भाधार के पास अचानक चट्टान टूटकर टिप्पर के ऊपर जा गिरी विशालकाय चट्टान के नीचे चालक समेत ट्रक आ गया ।मार्ग बन्द हो जाने से स्थानीय लोगों साथ ही सेना के जवानों को भी पैदल ही आनाजाही करनी पड़ रही है