26 total views
अल्मोड़ा रेड क्रॉस सोसायटी का एक शिष्ट मंण्डल नव आगंतुक एॊ एस पी से मिला जिसका नेतृत्व आनंद सिंह बगडवाल ने का एस एस पी से बिभिन्न मुद्दों मे बड़े ही सौहार्द वातावरण में वार्ता हुईं! भविष्य में रक्त दान, नेत्र परीक्षण नशा उन मूलन व कैंसर जैसी बीमारियों के प्रचि जागरूकता मे पुलिॊ का योगदान पर भी चर्चा हुईं! शिष्ट मंडल में श्रीं बगडवाल जी, डॉ जे सी दुर्गापाल जी, श्रीं आशीष वर्मा , श्रीं मोहन कांडपाल के अलावा शिक्षा विद कु. रमा भट्ट भी थी! इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुवे डा जे सी दुर्गापास ने कहा कि शीघ्र पुलिस लाइन में एक नेत्र शिविर का आयोजन आई क्यू अस्पताल कर्बला द्वारा किया जाएगा , इसके लिये एस एस पी से अनुरोध किया जिसे उन्होने स्वीकार किया।