22 total views

अल्मोड़ा एक बेरहम मां ने अपने नवजात बच्चे को झाडियों मे क्यों फैका यह रहस्य का बिषय बना हुवा है ।, बच्चा लगभग पच्चीस दिन का बताया जा रहा है ,आज की ही घटना है , नवजात बच्चे की झाडियों में पडी लाश से सनसनी फैल गई ,। यह घटना जाखन देवी मुहल्ले के पास कुर्माचल स्कूल के नीचे की है , यहाँ जब एक भु- स्वामी अपने खेत मे झाड़ियों की सफाई करा रहॆ थे ,तभी उन्हे एक नवजात बच्चें का शव पड़ा हुवा दिखा, उन्होंने लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद मोनू साह को सूचना दी मोनू साह ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पन्चनामा कर लाश को अग्रिम कार्यवाही के लिये भेज दिया ।

पर लोगों मे यह आम चर्चा व सवाल भी है कि बच्चे को मार कर किसने फैका होगा । यह भी अफवाह है कि यह किसी युवक युवती की गल्ती का नतीजा हो सकता है फिर हाल जो भी हो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है , पुलिस उस मां को जरूर खोजने का प्रयाश करेगी जिसने ये हरकत की । ,

Leave a Reply

Your email address will not be published.