33 total views

अल्मोड़ा दुगालखोला मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में आज दुगालखोला मे सभी श्रद्धालुओं की तरफ से एक विशाल संस्कृतिक जुलूस निकाला गया इसमें राधा कृष्ण तथा गोपियों के भेष में सजी हुई महिलाएं तथा बच्चे भागीदारी कर रहे हैं, इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा द्वारा किया गया इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं न्याय के प्रतीक है जन्माष्टमी के अवसर पर यह जो आयोजन किया गया है उसके लिए वह दुगाल खोला जन्माष्टमी महोत्सव समिति की सराहना करते हैं इस अवसर पर इस कार्यक्रम की संयोजक रीता दुर्गापाल ने मुख्य अतिथि अजय टम्टा को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया , सासद ने संस्कृतिक झांकियां का उद्घाटन किया उसके बाद भब्य शोभा यात्रा निकाली गई, कार्यक्रम मौसम में बदलाव हो जाने के कारण विलंब से आरंभ हुवा इस अवसर पर अजय टम्टा के साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा कैलाश गुर्रानी धर्मेन्द्र सिह विष्ट. दीपक बर्मा , आदि उपस्थित थे , । सांस्कृतिक जुलूस का नेतृत्व रीटा दुर्गा पाल, घनश्याम गूरूरानी संजय दुर्गा पाल ,चंद्रमणि भट्ट ,प्रकाश खोलिया के साथ ही प्रगति महिला समूहकी मन्जू जोशी ,विमला दुर्गापाल , कंचन गुणवन्त रमा जोशी भगवती दु्र्गापाल रेखा दुर्गापाल , पुष्पा सती , के साथ ही सैकडों महिलाये के साथ ही राधा कृष्ण बने बच्चे भारी संख्या में शामिल हुवे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.