
26 total views
अल्मोड़ा-चमोली हादसा सरकार और विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।इसके जिम्मेदार व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए यह कहना है जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा की महासचिव गीता मेहरा का। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में घटा दर्दनाक हादसा,नमामि गंगे परियोजना परिषद में विद्युत करंट फैलने से लगभग 15 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक हादसे पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख को सहने का धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।गीता मेहरा ने कहा कि यह अत्यंत दु:खद है जो कहीं ना कहीं सरकार और विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। मृतकों के पारिवारिकजनों को दिया जाने वाला मुआवजा खानापूर्ती मात्र प्रतीत होता है। इस प्रकार सरकार सिर्फ अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है।इस मामले की होनी चाहिए पूरी और निष्पक्ष जांच और पीढ़ितों के साथ उचित न्याय होना चाहिए।