36 total views
अलिमोड़ा एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की इस गोष्ठी मे लम्बित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण व अपराध नियंत्रण एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु एस एस पी ने निर्देश निर्देश दिये गत माह में सराहनीय कार्य करने वाले 19 पुलिस कर्मियों व सेल्फ डिफेंस ट्रेनर श्रीमती वंदना भंडारी को पुरस्कृत किया गया
श्रीमती रचिता जुयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में एसएसपी द्वारा लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंट की तामीली, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, होटल/ढाबों की चैकिंग, अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्राड व महिलाओं अपराध से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही व जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।