30 total views
हल्द्वानी यहां कमलुवागांजा स्थित नशा मुक्ति केंद्र मे 19 नशा रोगी युवक केन्द्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए ,बताया जा रहा है इन युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र में वहां के कुछ कर्मचारियों से झगड़ा भी किया ,उसके बाद वे गैस सिलेंडर के सहयोग से खिड़की तक पहुंचे और खिड़की तोड़कर वहां से फरार हो गये , कमललुवागांजा इस नशा मुक्ति केन्द्र को साईं कृपा फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा है,
भागने से पूर्व युवकों ने यहां के स्टोर -कीपर के साथ मारपीट भी की ,पता चला है कि इनमें से कई युवक रात्रि में ही अपने घर पहुंच गए हैं। जबकि अन्य युवकों की तलाश की जा रही है 19 लड़कों में से चार युवक ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज है इस नशा मुक्ति केंद्र में 39 लोग अपना उपचार करा रहे हैं। भागे हुवे युवकों के परिजन इन युवको को पुन: केन्द्र मे भेजना चाहते है ।