23 total views
उत्तरकाशी उत्तराखण्ड़ में शनिवार को एक स्कूल में मलबा गिरने के कारण कई छात्र बाल – बाल बच गये , मलुवा गिरने की सूचना मिलने के बाद तुरन्त हरकत में आये प्रशासन ने और स्कूल में फंसे बच्चो को निकालने की कार्यवाही की उत्तराखंड राज्य आपदा प्रवन्धन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने यहां के कस्तूरबा इंटर कॉलेज में भारी मलबा आने के कारण फंसे सभी छात्रों को बचा लिया है गुरुवार आधी रात को उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन की ओर से एसडीआरएफ को गंगनानी के पास मलबा गिरने व स्कूल मे छात्रों के फंसे होने की सूचना दी गई इस पर एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के निर्देश के अनुसार, एसडीआरएफ बचाव दल तुरंत बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गया। इस स्कूल मे गिरे मलुबे में करीब 150 छात्र फंस गए थे और सभी को रात में ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
इससे पहले भूस्लखन और भारी बारिश के खतरे को देखते हुए इलाके के व्यावसायिक होटलों, दुकानों और आसपास के घरों के लोगों को संभावित खतरे के कारण तुरंत जगह छोड़ने का आग्रह करते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।