17 total views


हल्द्वानी 14 सितम्बर वन प्रभाग के नन्धौर रेंज में 12 फीट लम्बे का अजगर रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा गया। भूपाल सिंह मेहता, वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर, हल्द्वानी वन प्रभाग ने कहा कि वर्षाकाल में उमस बढने तथा बिलों में पानी भरने से सांप अधिक निकलते है, जिन्हे रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा जाता है। चोरगलिया निवासी श्री दिनेश जोशी के खेत में आज 12 फीट लम्बा अजगर पाया गया जिसका रैस्क्यू किया गया।
उच्चाधिकारियों एवं प्रभागीय वनाधिकारी श्री बाबूलाल तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर श्रीमती ममता चंद से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम सांप व सभी प्रकार के वन्यजीवों का रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे भी वन्यजीवों का रैस्क्यू जारी रहेगा। रैस्क्यू करने वाली टीम में श्री हरीश बरूलिया, वन दरोगा, श्री प्रेम मसीह, माली व सुरेश सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.