20 total views

अल्मोड़ा पूर्व में भी नेपाली व बिहारी मजदूरों से मारपीट कर मोबाईल लूट की घटना मे लिप्त अभियुक्तों को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , पुलिस के अनुसार पीड़ित हेमचन्द्र जोशी द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि दिनांक-16.09.2023 को रात्रि को 03 अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आये और घर का दरवाजा खटखटाया गया, मेरे द्वारा दरवाजा खोलने पर उन्होनें मुझे धक्का देकर मेरा मोबाईल फोन रेडमी 8 ए व पर्स जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र व रुपये थे छीनकर भाग गये उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल धारा- 392/457 भादवि के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत* की गयी। *श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को *शीघ्र मामले का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। *सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 श्री दिनेश सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन करने के उपरांत सूचना संकलन से *घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल कुमार, अवधेश टम्टा व आलोक कुमार को दिनांक- 17.09.2023 को करबला ब्राईट इन कार्नर के पास से गिरफ्तार* किया गया। *अभियुक्त अंशुल कुमार के कब्जे* से लूट का पर्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र व 150 रुपये सहित) व वीवो कम्पनी का एक मोबाईल जो उसने मस्जिद के पास से नेपाली मजदूर से छीना हुआ था बरामद किया गया, अभियुक्त अवधेश टम्टा के कब्जे* से एफआईआर से सम्बन्धित लूट का रेडमी मोबाईल व 200/- रुपये व अभियुक्त आलोक कुमार उर्फ अक्कू के कब्ज से वीवो कम्पनी का एक मोबाईल व 250/- रुपये बरामद किये गये।

एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी व अभियुक्तगणों की गिफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गयी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि उक्त तीनों अभियुक्त शातिर अपराधी है, जो पूर्व में नेपाली व बिहारी मजदूरों से मारपीट कर उनके मोबाईल छीन चुके है। जिनके कब्जे से दो मोबाईल भी बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-अंशुल कुमार, उम्र- 22 वर्ष पुत्र मनोज कुमार, निवासी भ्यारखोला, अल्मोड़ा
2-अवधेश टम्टा, उम्र- 25 वर्ष पुत्र राजेश टम्टा, निवासी टम्टा मौहल्ला, अल्मोड़ा
3-आलोक कुमार उर्फ अक्कू, उम्र-21 वर्ष पुत्र अशोक कुमार, निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा

आपराधिक इतिहास
1-एफआईआर न0- 63/2018, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
2-एफआईआर न0- 83/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
3-एफआईआर न0-105/2021, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
4-एफआईआर न0- 44/2022, धारा- 380/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
5-एफआईआर न0- 09/2023 , धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
6- एफआईआर न0- 51/2023, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
7-एफआईआर न0- 133/2021, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम अवधेश कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
8-एफआईआर न0- 44/2023, धारा- 380/411 भादवि बनाम अवधेश कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा
9- एफआईआर न0- 54/2023, धारा- 380/457/411 भादवि बनाम आलोक कुमार उर्फ अक्कू , कोतवाली अल्मोड़ा
10-एफआईआर न0- 78/2023, धारा- 392/457/411 भादवि बनाम अंशुल कुमार आदि, कोतवाली अल्मोड़ा

पुलिस टीम
1-उ0नि0 श्री दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
2-म0उ0नि0 श्रीमती पूनम रावत, कोतवाली अल्मोड़ा
3-कानि0 श्री नन्दन राम, चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
4-कानि0 श्री खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा
5-कानि0 श्री केशव भौत, कोतवाली अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.