317 total views

अल्मोड़ा10 जून  राशन कार्ड सत्यापन प्रकरण को लेकर अब सवाल उठने लगे है ।  सरकार द्वारा अभी एक माह जून का समय दिया गया है  इस सम्बन्ध में  सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने अपने साथी रेहड़ी पटरी फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन चन्द्र आर्य के साथ जिला पूर्ति अधिकारी  दिव्या पांण्डे से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की संजय पांण्डे ने कहा कि इन दिनों सम्पूर्ण प्रदेश में राशन कार्ड सत्यापन प्रकरण चल रहा है । कई लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेन्डर कर दिये है जबकि कई लोगों मे नही किये है।  उन्होंने कहा कि सबसे पहले बी पी एल  कार्ड़ो का सत्यापन व  बी.पी. एल. राशन कार्डो का सर्वे कराया जाय ।वर्षो पहले जो गरीब बताये गये थे वे आज भी गरीब ही है कई वर्षों से इसमें सर्वे नही हुआ है ।
कई लोग राशन नही ले रहे है फिर भी उनके राशन कार्ड बने है अत: विभागीय अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन जरूरी है । उन्होंने कहा कि प्रकरण में आम जनता में भय का वातावरण ना बनाया जाय। उन्होंने सरकार द्वारा सरेंडर नीति का समर्थन किया पर साथ ही यह भी कहा कि किसी भी नए नियम को लागू करने से पहले लोगो में जन जागृति लाना बहुत जरूरी है,इसके लिए नुक्कड़ नाटकों व अन्य समाचार पत्रों का सहारा लिया जा सकता है।अक्सर देखा गया है,कि राजस्व विभाग के कर्मचारी बैगर किसी छान बीन के आय प्रमाण पत्र जारी कर देते है,इसके लिये जिला पूर्ति अधिकारी को राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जाचोपरीन्त ही राशन कार्ड बनाने चाहिये आय को आधार से भी जांचा जा सकता है ।