234 total views

उत्तराखण्ड़ मे आगामी 03 जनवरी, 2022 को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रस्तावित किये गये कार्यक्रम प्रदेश के सभी बिधान सभा क्षेत्रों मे कार्यक्रम आयोजित किये जाईगे। जिसके तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को शासन की तरफ से निर्देश दिये गये है ।

बागेश्वर मे जिलाधिकारी विनित कुमार ने अधिकारियों को दिये निर्देश

बागेश्रर 28 दिसम्बर जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि पूर्व कार्यक्रम के लिए गठित समिति के अनुसार ही सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें, जिस स्तर पर जो भी कार्यवाही एवं व्यवस्था की जानी है उसे समय से की जाय। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विधानसभा बागेश्वर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी बागेश्वर, सहायक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी बागेश्वर तथा विधानसभा कपकोट के लिए नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी कपकोट तथा सहायक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी कपकोट को बनाया गया है। विधानसभा बागेश्वर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नुमार्इशखेत तथा विधान सभा कपकोट के लिए केदारेश्वर मैदान का चयन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में मंच निर्माण व्यवस्था साज सज्ज्ाा, जनता एवं आगंतुको के लिए उचित बैठना व्यवस्था, तथा विभागीय स्टॉल लगाने आदि की व्यवस्था अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट व बागेश्वर में अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर द्वारा की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि जिन विभागों द्वारा विकास योजनाओ से संबंधित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना है उनकी सूची तैयार करना सुनिश्चित करें, उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाना है उसकी सूची जल्द से जल्द अर्थ एवं संख्याधिकाकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति में नामित किये गये अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को सौपा गया हैं, वह अपने दायित्वों को निवर्हन कुशलता के साथ करना सुनिश्चित करें। इसमें सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभारी मुख्य विकास जिला विकास सुनीता आर्या, अधि0.अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, लोनिवि राजकुमार, जल निगम वीके रवि, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, कपकोट पूजा शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।