205 total views

बागेश्वर 28 दिसंबर, 2021 केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों को उपलब्घ हो तथा प्राप्त बजट का 19 प्रतिशत धनराशि अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में व्यय कर अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों को संवैधानिक अधिकार के तहत लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। यह बात विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने कही। उपाध्यक्ष ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी बजट में अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों के विकास के लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला योजना में अनुसूचित जाति के कोटे के लिए अतिरिक्त बजट प्रस्ताव भेजने को कहा ताकि अनुसूचित जाति/जनजाति लोगों को अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिचाई, लघु डाल, शिक्षा, समाज कल्याण, पशुपालन, उद्योग, पर्यटन आदि विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग में जो भी बजट प्राप्त होता है उसकी 19 प्रतिशत धनराशि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में व्यय की जाए। माननीय उपाध्यक्ष ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारियों की सूची आयोग को भेजी जाए जिन्होंने अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में उत्कृष्ट कार्य किया है ऐसे अधिकारियों/काÆमकों को आयोग द्वारा सम्मानित किया जायेगा साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति बाहुल्य लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करने वाले काÆमकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 उपाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि अनुसूचित जाति कि व्यक्तियों किसी प्रकार का उत्पीडन किया जाता है तो ऐसे लोगो के विरूद्ध त्वरित कार्रवार्इ सुनिश्चित किया जाय, उन्होंने यह भी कहा कि यदि अनुसूचित जाति का कोर्इ व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत को प्राथमिकता से दर्ज करते हुए संबंधित के विरूद्ध एफआर्इआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवार्इ सुनिश्तिच की जाय, उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के अधिकारो को संरक्षित करना आवश्यक है। इससे पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पीसी गोरखा ने बागेश्वर के आरे गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनओं को जनता के सम्मुख रखा अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि शिविर में जो भी समस्यायें शिकायते दर्ज की गयी है, संबंधित विभाग द्वार उनका समय से निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओं का लाभ हर गरीब व्यक्ति तक पहुचायें। बहुउद्देशीय शिविर में भूमि संबंधित 6 आवेदन पत्र आवास 3, स्ट्रीट लाइट 2, जानवरों से नुकसान 6, वन विभाग 5, Çसचाई विभाग 1, पेयजल 15 तथा पेंशन संबंधित तथा अन्य समस्याओं को सुना गया इस अवसर पर कृषि को बढ़ावा देने हेतु 3 व्यक्तियों को पावर वीटा ट्रैक्टर वितरण किया गया । साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज आरे द्वारा कुमाऊनी संस्कृति मैं देश भक्ति तथा पहाड़ी गीतों में नृत्य किया गया जो मनमोहक था। श्री गोरखा जी का कहना था की आमजन तक सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे इसलिए शिविर का आयोजन किया और आयोग के हस्तक्षेप से विभागों द्वारा योजनाओं को सृजित करने का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह, शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी जी, बीबी जोशी जी सहायक खण्ड विकास अधिकारी बागेÜवर, खुशाल हाल्सी जी ,पी आर ओ नरेश कुमार तथा ग्राम वासी मौजूद रहे।

बागेश्वर में पी सी गोरखा का स्वागत