295 total views

गैरसैण (चंमोली ) गैरसैण मे घोषित ग्रीष्म कालीन राजधानी केवल शो पीस बनकर रह गई है इसे कामकाज की स्थाई राजधानी बनीये जाने की मांग को लेकर गैरसैण मे प्रदर्शन होगा राजधानी गैरसैण संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने यह जानकारी दी

उन्होंने राजधानी गैरसैंण आन्दोलन से जुड़े सभी साथियों से अपील है कि 05जनवरी 2022को राजधानी गैरसैंण आन्दोलनकारीयों की न्यायालय गैरसैण में प्रात 10बजे पेशी है ।पेशी होने के बाद तहसील गैरसैण से रामलीला मैदान गैरसैण तक उत्तराखण्ड सरकार को चुनाव से पहले आन्दोलनकारी अन्तिम संकेत के रुप में प्रदर्शन करना चाहते है । आन्दोलनकारियों से बिमर्श के बाद यह कार्यक्रम तय है 10,30 से यह कार्यक्रम आरम्भ होगा । उन्होंने कहा कि ये प्रदेश आन्दोलन से बना प्रदेश है। तो यहां समाधान भी बिनाआन्दोलन के होने वाला नहीं है 14जनवरी 2022मकर संक्रान्ति के दिन जिला बागेश्वर बागनाथ मंदिर के अन्तर्गत महापंचायत होना भी प्रस्तावित है जिसकी रणनीति भी गैरसैण के कार्यक्रम में तय किया जाना है जोकि सम्मानित सैनिक सिरोमणी मनोज ध्यानी देहरादून एवं सम्मानित अधिवक्ता श्री गोविन्द सिंह भंडारी बागेश्वर व उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पीसी तिवारी अल्मोड़ा के दिशा निर्देशन में कराया जाना है इसकी रूपरेखा भी गैरसैण में ही तय होगी

14जनवरी 2022मकर संक्रान्ति के दिन जिला बागेश्वर बागनाथ मंदिर के अन्तर्गत महापंचायत होना भी प्रस्तावित है जिसकी रणनीति भी गैरसैण के कार्यक्रम में तय किया जाना है जोकि सम्मानित सैनिक सिरोमणी श्री मनोज ध्यानी जी देहरादून एवं अधिवक्ता गोविन्द सिंह भंडारी जी बागेश्वर व उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी जी अल्मोड़ा के दिशा निर्देशन में कराया इस कार्यक्रम की रणनीति भी गैरसैण मे तय होगी