340 total views

 

बागेश्वर — पूर्व पंजीकृत मुकदमे मे बागेश्वर पुलिस को सफलती हाथ लगी ।थाना कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्याः75/2021 धारा 420,120 (बी) आईपीसी व 66 सी आई0टी0 एक्ट में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को बागेश्वर रुलिस ने 11-दिसम्बर 21 को गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री जगदीश सिंह ढकरियाल द्वारा बताया गया किवादी भूपेन्द्र सिंह निवासी सैंज बागेश्वर द्धारा कोतवाली बागेश्वर में एक तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्धारा विदेश भेजने का झांसा देकर मेरे साथ रु0-1804400/ की ठगी की गयी है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट/ नोडल अधिकारी साइबर सैल बागेश्वर के देखरेख मे में एक विशेष टीम का गठन कर मामले का त्वरित जांच करने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम द्धारा त्वरित कार्यवाही कर अभिलेखीय साक्ष्यों और सर्विलांस/साइबर सैल की तकनीकि जानकारी के आधार पर अभियुक्त उत्तम जामातिया पुत्र श्री धन्या हरि जामातिया, निवासी –सिलघाटी त्रिपुरा को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.