92 total views

अल्मोड़ा सोमेश्वर के जीआईसी सलौज से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस स्कूल के 9 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं सीएचसी में जांच के दौरान 2 स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लंबे समय बाद कोराना के बम फूटने से सोमेश्वर में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

सोमेश्वर तहसील में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जीआईसी सलौज में एक के बाद एक 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जीआईसी सलौज में छात्रों के सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए स्कूल पहंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना सेंपल लेते हुए 70 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच सामने आने पर जिस बात का डर था वही हुआ। यहां कोरोना टेस्टिंग पर स्कूल के 9 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी में पहुंचने वाले मरीजों की एंटीजन जांच की। इस दौरान तीन लोगों कोरोना से संक्रमित पाये गये। सीएचसी में एक आशा कार्यकत्री, आशा फैसिलीटेटर भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गई है। लंबे समय बाद कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोविड जिला नोडल डॉ. कमलेश जोशी ने कहा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.