308 total views

गैरसैण(चमोली) 27 दिसम्बर गैरसैण राजधानी संृुक्त संघर्ष समिति आगामी 5 दिसम्बर 22 को गैरसैण मे स्थाई राजधानी की मांग को लेकर एक जुलूस निकालेगी समिकि के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने राजधानी गैरसैंण आन्दोलन से जुड़े सभी साथियों से अपील है कि 05जनवरी 2022को राजधानी गैरसैंण आन्दोलनकारीओं की न्यायालय गैरसैण में प्रात 10बजे पेशी होने के बाद तहसील गैरसैण से रामलीला मैदान गैरसैण तक उत्तराखण्ड सरकार को जाते जाते भी एक अन्तिम संकेत के रुप में नारेबाजी के साथ रैली होना प्रस्तावित है। जिसमे आन्दोलनकारीओं के साथ अन्य समर्थक साथियों से भी रैली को सफल बनाने हेतु 05जनवरी 2022को लगभग प्रात10.30बजे तक तहसील गैरसैण में पहुंचने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र से जुड़ी राजधानी गैरसैंण का मुद्दा एक जटिल समस्या है और ये आन्दोलन से बना प्रदेश है तो यहां समाधान भी बिने आन्दोलन के होने वाला नहीं है समिति बिभिन मांगों को लेकर कई सरकारी विभागीय अर्ध सरकारी बैरोजगारी, महंगाई के खिलाफ आन्दोलित साथियों का भी समप्थन करती है । सभी सम्मानित समर्थक साथियों से अपील है कि प्रदेश की सबसे पहली समस्या व समाधान भी राजधानी गैरसैंण पर होगा अभी मोका है एकजुट होकर पहल करने की आवश्यकता है ।जहां पूरे प्रदेश की जनता एकजुट हो जायेगी तो समाधान भी होंगा ,,साथ ही एक और कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय राजधानी गैरसैंण से सम्बंधित 14जनवरी 2022मकर संक्रान्ति के दिन जिला बागेश्वर बागनाथ मंदिर के अन्तर्गत महापंचायत होना भी प्रस्तावित है जिसकी रणनीति भी गैरसैण के कार्यक्रम में तय किया जाना है जोकि सम्मानित सैनिक सिरोमणी श्री मनोज ध्यानी जी देहरादून एवं अधिवक्ता श्री गोविन्द सिंह भंडारी बागेश्वर व उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पीसी तिवारी अल्मोड़ा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम होगा उन्होने कार्यक्रम मे भागीदारी की अपील की है ।