346 total views

अल्मोड़ा 29 जून, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में बुधवार को सांख्यिकीविद् प्रशान्त चन्द्र महलनोविस के 129वें जन्म दिवस पर 16वॉ सांख्यकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से पी0सी0 महालनोविस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। गोष्ठी का प्रारम्भ करते हुए अपर संख्याधिकारी उदित कुमार वर्मा द्वारा पी0सी0 महालनोविस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी द्वारा देश के आर्थिक विकास तथा सांख्यकीय के क्षेत्र में पी0सी0 महालनोविस द्वारा दिये गये योगदान, अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा देश/प्रदेश के विकास हेतु किए जा रहे सर्वेक्षणों व आंकड़ों की महत्ता से अवगत कराया। शासन द्वारा इस वर्ष सांख्यकी दिवस पर सतत् विकास के लिए आंकड़े विषय पर विचार-विमर्श किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस गोष्ठी में अपर संख्याधिकारी कुन्दन लाल, कोमल शाह, राकेश चन्द्र वाजपेयी, कुल्सुम परवीन ने अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार द्वारा विभिन्न विकास कार्यों में सांख्यिकी के योगदान के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी ने देश की विकासपरक योजनाओं हेतु एन0एस0ओ0 तथा अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा कराये जाने वाले सर्वेक्षणों की महत्ता पर अपने विचारों से अवगत कराया। जिला पंचायती राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी ने देश के सतत विकास में ऑकड़ों की महत्ता पर विचार प्रकट किये। इस अवसर पर कार्यालय के सर्वेक्षक रमेश चन्द्र, दयाकृष्ण परगाई, दीपक बर्मन, नवल बिष्ट, विजय कुमार, नीरज मनवाल, पान सिंह भीम, इन्दर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.