141 total views
देहरादून अंकिता भण्डारी की हत्या पर पूरा प्रदेश ही नही सुलग रहा बल्कि अब यह एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है । इस बीच रविवार को देहरादून मे प्रदर्शन करते हुवे आन्दोलनकारियों ने इस प्रकरण पर अब तक की गई कार्यवाही पर असन्तोष ब्यक्त करते हुवे कहा कि राजस्व क्षेत्रें मे लोगों की सुरक्षा के समुचित प्रवन्ध नही है राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस तक मामुली हस्तान्तरण की प्रक्रिया इतनी जटिल हो कि अपराधी बेखौफ अपराध करते है ।
आन्दोलनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि बुल्डोजर केवल अंकिता के रूम मे ही चलाया गया । बुल्ड़ोजर चलाने की कार्यवाही को सबूत मिटाने की कार्यवाही बताया गया । ,आशंका ब्यक्त की कि बिना फारेन्सिक जांच के अंकिता का कमरा ढहा दिया गया । यह न्यायिक प्रक्रिया मे अनावश्यक हस्तक्षेप है । प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिये ।